स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने 6 साल बाद रियल सोसियादाद को हराया
सेन सिबेस्टियन, 16 सितंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना लीग में शनिवार को छह साल बाद रियल सोसियादाद को उन्हीं के घर में 2-1 से शिकस्त देने में कामयाब रहा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बार्सिलोना 2011 से 2017 के बीच रियल के घरेलू मैदान ईस्तेदियो एनोटा में एक भी मैच नहीं जीत पाया था।
इस सीजन में बार्सिलोना की यह लगातार चौथी जीत है। टीम ने पिछले मुकाबले में हुएसका को 8-2 के भारी अंतर से हराया था। बार्सिलोना इस जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। उसके चार मैचों में कुल 12 अंक हैं, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद रियल मेड्रिड के 10 अंक है।
मेजबन टीम रियल सोसियादाद ने मैच की दमदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही आरट्जि एलुस्टोंडो ने दमदार गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, मेहमान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। मिडफील्डर्स एवं फारवर्ड खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेला दिखाया और बार्सिलोना ने 69 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा। हालांकि, वह पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरा हाफ बार्सिलोना के लिए शानदार रहा। 63वें मिनट में उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने गोल करके मेहमान को बराबरी दिला दी।
तीन मिनट बाद युवा खिलाड़ी ओउस्मान डेम्बेले ने कॉर्नर से मिले क्रॉस पर गोल दागते हुए बार्सिलोना को 2-1 से ओग कर दिया। मेहमान टीम ने आगे के 24 मिनट तक इस अंतर को बनाए रखा।
इस जीत के बाद सुआरेज ने मिडफील्डर फिलिप कोटिन्हो की प्रशंसा करते हुए कहा, हम दूसरे हाफ में भी पहले हाफ की मानसिकता के साथ ही उतरे। हम अधिक बॉज पोजेशन रखकर मैदान पर जगह बनाना चाहते थे, फिलिप आए और उन्होंने बेहतरी प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारी टीम के पूरे डायनामिक को बदल दिया।