IANS

एशिया कप : हांगकांग ने पाकिस्तान के सामने रखा 117 का लक्ष्य

दुबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में हांगकांग को रविवार को 37.1 ओवर में 116 रन पर रोक दिया। हांगकांग ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हांगकांग ने एक समय 44 रन पर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन इसके बाद एजाज खान (27) और किंचित शाह (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर हांगकांग को 100 के पार पहुंचाया। एजाज ने 47 गेंदों की पारी में दो चौकों और एक छक्के जबकि किंचित ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया।

पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हांकांग के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। कप्तान अंशुमान रथ ने 19 और निजाकत खान ने 13 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 19 रन पर तीन विकेट, शदाब खान ने 31 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 19 रन पर दो विकेट और फहीम अशरफ ने 10 रन पर एक विकेट झटके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close