किरण राव ने बालेंदु द्विवेदी की ‘मदारीपुर जंक्शन’ को सराहा
मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्मकार किरण राव खान ने मामी फिल्म फेस्टिवल में बालेंदु द्विवेदी की बेस्टसेलर किताब ‘मदारीपुर जंक्शन’ की तारीफ की। बालेंदु की किताब को हाल ही में हुए फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया।
बालेंदु द्विवेदी की बेस्ट सेलर किताब ‘मदारीपुर जंक्शन’ को मामी की चेयरपर्सन किरण राव खान द्वारा हाल ही में हुए मामी फेस्टिवल के लिए चुना गया। किरण ने किताब को बेहद पसंद किया और कहा कि इस पर फिल्म जरूर बननी चाहिए। फेस्टिवल में विभिन्न लेखकों, किताबों, फिल्मकारों और प्रोडक्शन हाउस के कामों को प्रदर्शित किया जाता है।
इस अनुभव के बारे में बालेंदु ने कहा, देश में मौजूदा सर्वश्रेष्ठ निर्माताओं में से एक से मिलना वास्तव में बेहतरीन रहा। किरण ने किताब की एक प्रति भी मांगी और कहा कि वह इसे अपने बुकशेल्फ में रखेंगी, जो किताब के साथ हुई एक बेहतरीन बात है।
‘मदारीपुर जंक्शन’ को विश्व पुरस्तक मेला (2018) दिल्ली में भी प्रदर्शित किया गया था।