प्रीमियर लीग : हैजार्ड की हैट्रिक ने दिलाई चेल्सी को जीत
लंदन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| बेल्जियम के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड की शानदार हैट्रिक की बदौलत चेल्सी ने यहां शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के पांचवें दौर के मुकाबले में कार्डिफ सिटी को 4-1 से मात दी। चेल्सी की इस सीजन यह लगातार पांचवीं जीत है और वह तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया है। लंदन स्थित क्लब के पांच मैचों में कुल 15 अंक है और वह गोल अंतर के आधार पर दूसरे पायदान पर मौजूद लिवरपूल से आगे है।
बीबीसी के अनुसार, स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए इस मुकाबले में कार्डिफ ने पहला गोल दागा लेकिन हैजार्ड ने तीन गोल दागते हुए मैच में मेजबान टीम की वापसी कराई।
कार्डिफ के लिए पहला गोल 16वें मिनट में सोल बाम्बा ने शानदार हेडर के जरिए किया।
इसके बाद, मेजबान टीम ने दमदार खेल दिखाया और गेंद पर अधिक नियंत्रण रखते हुए 37वें मिनट में बराबरी को गोल किया। सात मिनट बाद हैजार्ड ने अपना दूसरा गोल करते हुए चेल्सी को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में चेल्सी विपक्षी टीम पर हावी नजर आई। 80वें मिनट में मेजाबन टीम को पेनाल्टी मिली जिसे गाले में बदलकर हैजार्ड अपनी हैट्रिक पूरी की और स्कोर 3-1 कर दिया।
मेजबान टीम यहीं नही रुकी और 83वें मिनट में विलियन ने दमदार गोल दागते हुए 4-1 से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।