Main Slideमनोरंजन
इंडस्ट्री में आने से पहले माँ-पापा के लिए पढ़ी इंजीनियरिंग : बादशाह
'सैटरडे सैटरडे', 'डीजे वाले बाबू' जैसे लोकप्रिय गाने गा चुके हैं बादशाह
बॉलीवुड में नाम कमा चुके रैपर बादशाह ने संगीत की दुनिया में आने से पहले अपने माता-पिता के कहने पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ।
बादशाह ने कहा,” मैं हमेशा से संगीत में कुछ करना चाहता था लेकिन मैंने अपने माता-पिता की खातिर इंजीनियरिंग भी की। मैंने सबसे पहले कॉलेज फेस्टिवल के दौरान स्टेज पर परफॉर्म किया था।”
कॉलेज में पढ़ाई करते हुए भी बादशाह हमेशा से संगीत उद्योग में आना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता की खुशी के लिए इंजीनियरिंग की।
रैपर को ‘सैटरडे सैटरडे’, ‘डीजे वाले बाबू’,’अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने मल्लिका दुआ की मेजबानी वाले शो ‘मिडनाइट मिसएडवेंचर्स विद मल्लिका दुआ’ में यह बात कही।
बादशाह के एपिसोड का प्रसारण 17 सितंबर को टीएलसी पर होगा।
(इनपुट – IANS / एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क)