संदिग्ध जहर का शिकार रूस का कार्यकर्ता इलाज के लिए बर्लिन रवाना
मॉस्को, 16 सितंबर (आईएएनएस)|रूस के विद्रोही समूह ‘पुसी रायट’ के एक सदस्य को मॉस्को में संदिग्ध रूप से जहर दिए जाने के बाद इलाज के लिए बर्लिन रवाना किया गया। बीबीसी ने रविवार को बताया कि पीड़ित पियोटर वर्जिलोव मंगलवार को अदालत में सुनवाई के बाद कथित रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पियोटर फीफा विश्व कप के फाइनल मैच में पिच पर दौड़ने वाले चार लोगों में से एक थे।
इस संदिग्ध जहर की वजह से उन्हें देखने और बोलने में परेशानी हो रही है।
‘सिनेमा फॉर पीस फाउंडेशन’ ने कथित तौर पर उनके जर्मनी जाने की व्यवस्था की।
कहा जा रहा है कि ‘पुसी रायट’ की साथी सदस्य व उनकी पूर्व पत्नी नाडया टोलोकोनिकोवा भी हवाईअड्डे पर मौजूद थीं।
जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड’ द्वारा साझा किए गए एक शॉर्ट वीडियो और तस्वीरों में वर्जिलोव को स्ट्रैक्चर पर विमान में ले जाते देखा जा सकता है।
वर्जिलोव समूह के उन चार सदस्यों में से एक थे जो 15 जुलाई को फीफा विश्व कप के दौरान फ्रांस और क्रोएशिया के बीच मैच के दौरान जबरन पिच पर पहुंच गए थे।
समाचार पत्र ‘गार्डियन’ ने बताया कि पुलिस द्वारा कैदियों को पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किए जाने की खबरों के बाद रूसी पुलिस की क्रूरता के विरोध में उन्होंने ऐसा किया था।