उप्र : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 बच्चे झुलसे
झांसी, 15 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा में स्थित आतिशबाजी फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से चार बच्चे झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंगद नामक युवक की आतिशबाजी की फैक्ट्री है, जहां पटाखों समेत अन्य आतिशबाजी आइटम बनाए जाते हैं। शनिवार को इस लाइसेंसी फैक्ट्री में विस्फोट के साथ अचानक आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे चार बच्चे (उम्र 8 से 14 वर्ष के बीच) झुलस गए।
लोगों ने विस्फोट की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाते हुए चपेट में आए चारों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच कर रही है।
एसपी (सिटी) देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।