हरियाणा के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें : केजरीवाल
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में राज्य पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने से मना करने की खबरें आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में संवेदनहीनता का परिचय दिया और जांच में देरी की, जिससे दुष्कर्मियों के लिए भागना आसान हो गया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, खट्टर (साहेब) को इस्तीफा देना चाहिए। जनता ईमानदार सरकार चाहती है।
खबरों के अनुसार, यात्रा की स्थिति में न होने के बावजूद पीड़िता को पुलिस में अपना बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को कनिना तक की यात्रा करनी पड़ी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बावजूद दर्ज मामले में सिर्फ तीन लोगों के नाम दर्ज हैं, जबकि पीड़िता के परिजनों ने 12 लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने कर्मियों की कमी का हवाला देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने से भी मना कर दिया। उनके दावे के अनुसार पुलिसकर्मी महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात थे।