आनंद को शतरंज ओलम्पियाड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
कोलकाता, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को कहा है कि वह 43वें शतरंज ओलम्पियाड में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने साथ ही माना कि उनकी मौजूदा फॉर्म स्थिर नहीं है।
आनंद ने हालांकि पिछले महीने सिंक्वेफील्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और एक भी मैच हारे नहीं थे। 10 खिलाड़ियों में उन्हें छठा स्थान हासिल हुआ था। हालांकि वह इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए थे।
आनंद ने यहां टाटा स्टील चेस इंडिया रेपिड एंड ब्लीट्ज टूर्नामेंट की घोषणा के मौके से इतर संवाददाताओं से कहा, इन दिनों में मेरी फॉर्म काफी अस्थिर है। मैंने देखा है कि काफी लोग इस समय ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं। हर कोई स्थिरता नहीं रख पाता है। इसलिए मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं। जब आप अच्छा खेलते हैं तो आपको हर जगह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत नहीं होती है।
चेस ओलम्पियाड में पांच सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम आनंद के नेतृत्व में हिस्सा लेगी। आनंद के अलावा ग्रांड मास्टर पी. हरिकृष्णा, ग्रांड मास्टर विदित संतोष गुजराती, ग्रांड मास्टर बी. अधिबान, ग्रांड मास्टर शशिकिरण।
आनंद 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 1984, 1992, 2004, 2006 में इस टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।