ओडिशा में बस किराये में वृद्धि
भुवनेश्वर, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने शनिवार को ‘ऑटोमेटिक फेयर एडजस्टमेंट मेकेनिज्म’ के अंतर्गत हर श्रेणी की बसों का किराया बढ़ा दिया। परिवहन विभाग के आदेशानुसार, साधारण और एक्सप्रेस बसों का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर के अनुपात में बढ़ाया गया।
आदेश के अनुसार, डीलक्स और वातानुकूलित डीलक्स बसों में किराया चार पैसे प्रति किलोमीटर के अनुपात में बढ़ाया गया है।
अब सामान्य बसों में प्रति किलोमीटर के लिए 70 पैसों की जगह 72 पैसे और एक्स्प्रेस बसों में प्रति किलोमीटर 73 पैसों की जगह 75 पैसे लिए जाएंगे।
आदेश के अनुसार, इसी तरह डीलक्स श्रेणी की बसों का किराया 1.01 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर 1.05 रुपये होगा। वातानुकूलित डीलक्स बसों का किराया पहले के 1.23 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 1.27 रुपये प्रति किलोमीटर लिया जाएगा।
डीजल की कीमतें 74.19 रुपये प्रति लीटर (इस वर्ष मई में) से शनिवार को 78.74 रुपये प्रति लीटर होने के बाद राज्य सरकार ने किराया बढ़ाने का फैसला किया।