IANS

पावरलिफ्टिंग में नए खिलाड़ियों को शामिल करेगा नाईजीरिया

लागोस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पावरलिफ्टिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए नाईजीरिया नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय टीम के कोच अरे फेयिसटन के हवाले से बताया कि इसका मकसद देश को गौरवान्वित करेन वाले उम्रदराज खिलाड़ियों के स्थान को भरना है।

कोच ने कहा, अगले तीन-चार वर्षो में हमारे कुछ वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी बाहर चले जाएंगे और हम विश्व स्तर पर कई टूर्नामेंट में भाग लेंगे। हमें वहां सफल होने के लिए योजना बनानी होगी।

कोच के अनुसार, अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में हुए अफ्रीकी पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पॉलीना ओकपाला इन नए खिलाड़ियों में शामिल है।

नाइजीरिया ने अफ्रीका चैम्पियनशिप में 11 स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं। यहां अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी 2020 पैरालीम्पिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close