पेट्रोल मुंबई में 89 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पेट्रोल-डीजल की कीमतें शनिवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल रिकार्ड 89 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बेची गई।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के आंकड़े से पता चलता है कि देश की वित्तीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल 89.01 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 88.67 रुपये प्रति लीटर थी।
अन्य प्रमुख शहरों दिल्ली और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंची, जोकि क्रमश: 81.63 रुपये और 84.85 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले इनकी बिक्री 81.28 रुपये और 84.49 रुपये प्रति लीटर की दर से हुई थी।
पूर्वी शहर कोलकाता में पेट्रोल का दाम शनिवार को बढ़कर 83.49 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि शुक्रवार को यह 83.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई थी। शहर में पेट्रोल की अब तक की सबसे ऊंची कीमत 11 सितंबर को 83.75 रुपये प्रति लीटर रही थी।
ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कच्चे तेल की उच्च कीमत और डॉलर के खिलाफ रुपये में हो रही गिरावट है। रुपये में गिरावट के कारण तेल का आयात महंगा पड़ता है, क्योंकि कच्चे तेल की खरीदारी डॉलर में की जाती है।
डीजल की कीमत शनिवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जोकि क्रमश: 73.54 रुपये, 78.07 रुपये और 77.74 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई, जबकि एक दिन पहले इनकी कीमत 73.30 रुपये, 77.82 रुपये और 77.49 रुपये प्रति लीटर थी।
कोलकाता में डीजल शनिवार को 75.39 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 75.15 रुपये प्रति लीटर थी। कोलकाता में डीजल की सबसे महंगी कीमत 11 सितंबर को थी, जब इसकी बिक्री 75.82 रुपये प्रति लीटर की दर पर की गई थी।