टूर द कलिंगा का चौथा संस्करण 8 दिसंबर से
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के वैश्विक जलवायु मुद्दों और प्लास्टिक मुक्त जीवन अभियान को बढ़ावा देने के लिए टूर द कलिंगा का चौथा संस्करण अगले माह आठ दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यहां शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एशियाई खेलों में देश के लिए दो रजत पदक जीतने वाली महिला धावक दुती चंद, रेस फिनिशर डॉ. अमित समर्थ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रेत कलाकार मानस साहू ब्रांड एंबेसेडर के रूप में शामिल हुए।
महाराष्ट्र के डॉ अमित समर्थ (साहस के लिए), पंजाब के जगविंदर सिंह (विशेष रूप से साइबलिंग को बढ़ावा देने से आर्मलेस) और मणिपुर के विनय कुमार शाहू (विशेष रूप से साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए तैयार) ने पौराणिक कथा को सम्मानित किया।
केआईसी ने साइक्लिंग और कोणार्क इंटरनेशनल साइक्लोथॉन के उद्देश्य के लाभ पर रेत पर एक एनीमेशन जारी किया गया। रेत एनीमेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रेत एनिमेटर मनस साहू द्वारा तैयार किया गया है।
इस अवसर पर दुती ने कार्बन माइनस जीवन को बढ़ावा देने और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने साईकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की भी अपील की।