भाजपा 2019 में बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी : तेजस्वी
नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को यहां कहा कि भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए बहुमत नहीं मिलेगा और पार्टी को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की 134 संसदीय सीटों में से लगभग 100 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इंडिया टूडे ‘माइंड रॉक्स यूथ समिट 2018’ में कहा, आज भाजपा के पास झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में 115 से ज्यादा सीटें हैं, लेकिन 2019 में भाजपा आगामी गठबंधनों की वजह से इन राज्यों में 100 से ज्यादा सीटों पर हारेगी।
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा और वे हारने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की वजह से उप-चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी।
उन्होंने कहा, जिस तरह का गठबंधन बिहार और झारखंड में पनप रहा है, भाजपा को इन राज्यों में हार का सामना करना पड़ेगा।
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष से उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? उन्होंने कहा, क्या विपक्ष में किसी भी नेता ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने का दावा किया है?