‘जरा माठू-माठू हिट छोरी’ से दुनिया तक उत्तराखंडी संगीत को पहुंचाने का ‘संकल्प’
जानिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जन्में गायक संकल्प खेतवाल के बारे में
उत्तराखंडी संगीत और यहां की लोक कला को पूरे देश में पहुंचाने वाला एक गायक बीते कुछ महीनों से काफी पसंद किया जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जन्में संकल्प खेतवाल की।
संकल्प खेतवाल ने अपने खास गढ़वाली गानों के बलबूते सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में अपना नाम कामाया है। हाल ही में एक म्यूज़िक शो ‘राइजिंग स्टार’ में भी अपना उत्तराखंडी जलवा दिखाया।
संकल्प ने संगीत की प्राथमिक शिक्षा अपने पिता संतोष खेतवाल से ली। यह ही नहीं उनका पहला कैसेट ‘ मैना स्याली ‘ महज़ 19 वर्ष की आयु में आ गया था।
संकल्प आने वाले समय में उत्तराखंडी संगीत को देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचानाचाहते हैं। ‘राइजिंग स्टार’ कार्यक्रम के दौरान संकल्प जिस बैंड के साथ थे वो उनका और उनके साथियों का ही बैंड है। इस बैंड का नाम भैरवाज है।