विराट के बावजूद भारत एशिया कप जीतने में सक्षम : सौरभ गांगुली
पहले मैच में शनिवार (15-08-2018) को श्रीलंका का सामना करेगी बांग्लादेश
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि भारत संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे एशिया कप में जीत का प्रबल दावेदार है। गांगुली ने यहां ईडन गरडेस स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारतीय टीम अच्छी है। वह एशिया कप में अच्छा करेगी।
एशिया कप के पहले मैच में शनिवार (15-08-2018) को श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान और मौजूदा दौर में देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
भारतीय टीम अपना पहला मैच मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। अगले ही दिन भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
I am sure everyone is looking forward to it, but we will just focus on the match at hand. It is always exciting to play Pakistan, they have been great lately and have played very good cricket: Indian Captain Rohit Sharma on India-Pak match on September 19 #AsiaCup2018 #Dubai pic.twitter.com/41aCQ45kNs
— ANI (@ANI) September 14, 2018
रोहित की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, ” एक कप्तान के तौर पर उनका रिकार्ड शानदार है। इसलिए मुझे उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली के रहने से टीम हमेशा मजबूत होती है, लेकिन उनके न रहने से भी टीम जीत हासिल करने में सक्षम है।”
पूर्व कप्तान ने कहा, विराट के रहते टीम बेहद मजबूत होती है, लेकिन उनके बिना भी यह टीम टूर्नामेंट जीतने का माद्दा रखती है।
(इनपुट – IANS/ एडिट लाइव उत्तराखंड डेस्क )