पर्रिकर गणेशोत्सव में शामिल होने अस्पताल से घर गए
पणजी, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार शाम निजी अस्पताल से गणेश चतुर्थी के उत्सव में भाग लेने अपने पैतृक घर पारा गांव के लिए रवाना हुए। पर्रिकर को निजी अस्पताल में बीते दो दिन के लिए भर्ती कराया गया था।
पर्रिकर का एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। वह कैंडोलिम तट के गांव में अस्पताल से बाहर निकलते हुए इंतजारत पत्रकारों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। वह पूरी बांह का सफेद शर्ट पहने, कार की आगे की सीट पर बैठकर अपने पैतृक गांव रवाना हो गए।
सूत्रों ने कहा कि पैतृक निवास पर गणेश प्रतिमा के दर्शन के बाद वह अस्पताल वापस लौट सकते हैं।
पर्रिकर अस्पताल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की कोर कमेटी की बैठक के कुछ समय बाद बाहर आए। इस बैठक में गोवा के राजनीतिक हालात के साथ मुख्यमंत्री के कई दिनों तक अभी अस्पताल में रहने को लेकर विचार किया गया।
सूत्रों ने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर (62) अमेरिका से छह सितंबर को लौटने के बाद से पणजी के निकट अपने निजी आवास में रह रहे हैं। उन्हें दो दिन पहले दूसरी बार बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।