हरियाणा : बोर्ड परीक्षा टॉपर ने 3 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया
चंडीगढ़, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा पुलिस ने 19 साल की बोर्ड परीक्षा टॉपर द्वारा अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को तीन युवकों की तलाश शुरू कर दी। लड़की ने आरोप लगाया है कि महेंद्रगढ़ जिले में उसके साथ युवकों ने बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़ित के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है और इसमें लापरवाही कर रही है। पीड़िता ने तीनों युवकों की पहचान बताई है।
पीड़ित कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसने दो साल पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था और उसे राष्ट्रपति से सम्मान मिला था।
आरोपी भी पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता को रेवाड़ी कस्बे में कोचिंग जाने के दौरान अपने वाहन में बुधवार को अगवा कर लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवकों ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
छात्रा ने कहा कि तीनों ने उसके साथ कनीना गांव में दुष्कर्म किया और बाद में गांव के निकट बस स्टॉप के पास फेंक दिया।
पीड़ित के परिवार का आरोप है कि रेवाड़ी में महिला पुलिस थाने ने शुरुआत में अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए शिकायत लिखने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बाद में ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज किया। जीरो एफआईआर के तहत मामले को बाद में संबंधित पुलिस थाने को भेज दिया जाता है।