‘घुपैठियों को छांट छांट कर उत्तराखंड की सीमा से बाहर किया जाएगा’
राज्य में घुसपैठ को रोकने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान
उत्तराखंड में किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा है कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है और यहां अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।
उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है और यहां अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तराखंड जनता से अनुरोध है कि जागरुक रहें और संदिग्ध लोगों की सूचना सरकार को दें। pic.twitter.com/43BJxwF5Fi
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 13, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता से अनुरोध है कि वो जागरुक रहें और संदिग्ध लोगों की सूचना सरकार को तुरंत दें। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा,” किसी घुपैठिए को चाहे बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या हो एक एक को छांट छांट कर सीमा से बाहर किया जाएगा।”
रोहिंग्या मुसलमानों और असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) की अंतिम सूची पर विवाद खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार और विपक्ष के दिग्गज नेता इस मुद्दे पर अपनी बयान दे रहे हैं।