IANS

आईआईएफएल ने दिल्ली में पहली ‘सम्मान एलएपी’ शाखा खोली

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| आईआईएफएल होमफाइनेंस लि. ने गुरुवार को यहां ‘सम्मान एलएपी’ शाखा खोलने घोषणा की और कहा कि यह शाखा विशेष उत्पाद ‘सम्मान लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी’ को बढ़ावा देगी। सम्मान लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी एक मल्टी पर्पस लोन है जिसका लाभ उपभोक्ता अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उठा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका यह विशेष उत्पाद ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करती है। यह शाखा उन ग्राहकों की वित्तीय आवश्यताओं को पूरा करेगी जो एक नया व्यवसाय शुरू करने के लिए या लंबे समय तक के लिए वर्किं ग कैपिटल या अपने बच्चों की शिक्षा या विवाह के लिए ऋण की तलाश में हैं।

कंपनी ने कहा कि ‘सम्मान एलएपी’ ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार उनकी चल एवं अचल संपत्ति को कैश में बदलने की सुविधा प्रदान करता है। यह शाखा अधिकतम 15 वर्षो की अवधि के लिए 10 करोड़ रुपये तक के ऋण की पेशकश करेगी। ग्राहक न्यूनतम दस्तावेजीकरण और आवासीय (वाणिज्यिक) संपत्ति के बाजार मूल्य के 65 प्रतिशत (55 प्रतिशत) के साथ फ्लेक्सिबल पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

आईआईएफएल होम फाइनेंस के क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक विकास कपूर ने कहा, नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हमारी नवीनतम शाखा के साथ, आईआईएफएल होम लोन ने देशभर में 100 से अधिक शाखाओं द्वारा अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। हम इस शाखा के द्वारा उन ग्राहकों को समर्थन प्रदान करना चाहते हैं जो छोटे पैमाने पर अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या जिन्हें बच्चों की शिक्षा के लिए वित्त की आवश्यकता है या ऐसे छोटे स्व-सहायता समूह जो अपने व्यवसाय को फैलाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही यह शाखा ‘लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी’ का बैलेंस ट्रान्सफर एक अतिरिक्त टॉप-अप के साथ करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close