IANS

वनप्लस स्मार्टफोन के साथ टाइप-सी इयरफोन लांच करेगी

बेंगलुरू, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन ही मोबाइल हैंडसेट निर्माता वनप्लस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह साल 2018 की चौथी तिमाही में भारतीय बाजार में आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 6टी के साथ उन्नत यूएसबी टाइप-सी वायर्ड इयरफोन्स 1,490 रुपये में लांच करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया टाइप-सी ‘बुलेट्स’ बेहतर ध्वनि प्रदान करेगा और ‘बुलेट्स वी2’ से एक कदम आगे होगा।

ये इयरबड्स धातु से बने हैं और इसके तार में आरमिड फाइबर जोड़ा गया है, ताकि ये अधिक टिकाऊ हों और खींचने से खराब न हों।

कंपनी ने कहा कि टाइप-सी ‘बुलेट्स’ किसी भी टाइप-सी पोर्ट से आसानी से संगत किए जा सकते हैं और वनप्लस डिवाइसों से भी इसे आसानी से पेयर किया जा सकता है, जो यूजर्स को साउंड एनहैंसमेंट में अधिक कस्टमाइजेशन प्रदान करता है। इसकी आवाज की गुणवत्ता में और सुधार किया गया है तथा इसमें सिरस लॉजिक का हाई-एंड प्रोफेशनल डिजिटल-टू-एनालॉग कंवर्टर लगाया गया है।

इस दौरान कंपनी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वनप्लस 6 का उत्तराधिकारी लांच करने वाली है, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close