तो इस वजह से DHONI ने छोड़ दी थी भारतीय टीम की कप्तानी
टेस्ट करियर से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद लिया था बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट को शिखर पर ले जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह बताया है कि उन्होंने वर्ष 2017 में क्यूं सीमित ओवरो के प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
धोनी ने वर्ष 2014 में अपने टेस्ट करियर से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। अब धोनी ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक कार्यक्रम के दौरान वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटने की वजह बताई।
धोनी ने कहा कि मैंने अपनी कप्तानी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मैं चाहता था कि नए कप्तान (विराट कोहली) को 2019 के वर्ल्ड कप से पहले एक टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिले।
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि अभ्यास मैचों की कमी की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को पूरी सीरीज़ में खराब फॉर्म का शिकार होना पड़ा। इससे टीम सीरीज़ हार गई।