Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

खुशखबरी : उत्तराखंड में जल्द शुरू होेगी देहरादून-पिथौरागढ़ उड़ान सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2018 को इस सुविधा का उद्घाटन कर सकते हैं

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ एयरपोर्ट संचालन के लिए वन और पर्यावरण की क्लीयरेंस मिल गई है। इसके साथ साथ उपकरण और मानव संसाधन उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2018 को देहरादून-पिथौरागढ़ उड़ान का उद्घाटन कर सकते हैं। इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बुधवार को आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य सचिव ने सभी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि शुरू में नौ सीटर एयरक्राफ्ट चलाया जाएगा। बाद में 20 सीटर एयरक्राफ्ट चलाने की योजना है।
एयरपोर्ट मैनेजर, फ्लाइट सिक्योरिटी ऑफिसर, ऑपरेशन मैनेजर की तैनाती तय कर दी गई है। 75 सुरक्षा कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। फायर सर्विस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा मुख्य सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की समीक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, निदेशक उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी आर राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close