Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

पहाड़ी गांवों को खाली होने से बचाने के लिए ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम : त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर कई क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

ग्राम प्रधानों की बात सुनकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के प्रति भी उन्हें जागरूक होना होगा। गांवों को सुविधा सम्पन्न बनाने से ही हम गांवों को खाली होने से बचाने में सफल हो सकेंगे।”

” हम सभी को अपना योगदान देना होगा। ग्राम प्रधानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। हमारा प्रयास प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। इसमें सभी को अपना सहयोग देना होगा।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने आगे कहा ।

इस मौके पर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार, जिला अध्यक्ष टिहरी वासुदेव प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष नैनीताल कुन्दन सिंह वोरा, महासचिव रितेश जोशी मौजूद थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close