दुबई में भारत-यूएई भागीदारी सम्मेलन
अबू धाबी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| दुबई में दो दिवसीय भारत-यूएई भागीदारी सम्मेलन (आईयूपीएस) का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्चाधिकारी नवदीप सिंह सूरी ने कहा, बिजनेस लीडर्स फोरम (बीएलएफ) द्वारा आयोजित दूसरे आईयूपीएस का समर्थन करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य और एजेंडा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुकूल है।
उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यह शिखर सम्मेलन भाग लेने वाले राज्यों द्वारा प्रचारित विशिष्ट क्षेत्रों और परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत विपुल ने कहा, मुझे खुशी है कि बीएलएफ द्वारा आयूपीएस के दूसरे संस्करण का दुबई में आयोजन वाणिज्य दूतावास के सहयोग से हो रहा है। बीएलएफ बहुत बढ़िया काम कर रहा है, क्योंकि वह इसे केवल एक सम्मेलन के रूप में नहीं ले रहा है, बल्कि पिछले सम्मेलन में हुए फैसलों पर इस सम्मेलन में भी चर्चा कर रहा है।