IANS
नाफ्टा पर वार्ता फिर से शुरू करेंगे अमेरिका, कनाडा
वाशिंगटन, 11 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका और कनाडा उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) पर उच्चस्तरीय वार्ता फिर से शुरू करेंगे। समाचार पत्र ‘द हिल’ के मुताबिक, कनाडाई विदेश मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइटथाइजर 24 साल पुराने समझौते में सभी तीन देशों को शामिल करने के उद्देश्य से उत्तर अमेरिकी समझौते के अंतिम जटिल मुद्दों को सुलझाने की कोशिश के लिए मंगलवार को मुलाकात करेंगे।
वार्ता सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
अमेरिका और कनाडा के बीच पिछले सप्ताह बिना किसी समाधान पर पहुंचे मुलाकात हुई। उनका उद्देश्य महीने के अंत तक एक समझौता पूरा करने का है, ताकि मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका नवंबर के अंत तक एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकें।