IANS
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की लोकप्रियता घटी : सर्वेक्षण
पेरिस, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की लोकप्रियता में 29 फीसदी की गिरावट आई है। मैक्रों के मई 2017 में पदभार संभालने के बाद यह उनकी सबसे कम स्वीकार्यता की रेटिंग हैं। एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
सार्वजनिक रेडियो केंद्र फ्रांस इंटर की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्रों की लोकप्रियता में जून से 12 फीसदी की गिरावट आई है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वेक्षण जून में मैक्रों के कई विवादों में घिरने से जुड़ा हुआ है। इसमें एक मामला उनके सुरक्षा अधिकारी व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ अलेक्जेंड्रे बेनल्ला के खिलाफ हिंसा, साथ ही अलेक्जेंड्रे द्वारा राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास में स्वीमिंग पुल बनाने का फैसला व उनके दो प्रसिद्ध मंत्रियों निकोलस हुलोत व लारा फ्लेसेल के इस्तीफे से जुड़ा है।