Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन
501वीं फिल्म के बाद अनुपम खेर ने कहा भारत पर बेहतरीन फिल्में केवल विदेशी ही बना रहे
टोरंटो के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई होटल मुंबई फिल्म
बॉलीवुड में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अनुपम खेर इस बात से हैरान हैं कि भारत पर महान फिल्में केवल विदेशी ही बना रहे हैं।
सितंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक एंथनी मारस की पहली फीचर फिल्म ‘होटल मुंबई‘ के टोरंटो में प्रीमियर पर खेर ने कहा, यह काफी रोचक है कि फिल्म ‘गांधी’ भी किसी विदेशी ने बनाई थी और अब ‘होटल मुंबई’ भी एक विदेशी ने बनाई है। धन्यवाद, एंथनी यह फिल्म बनाने के लिए। यह फिल्म उन सभी को समर्पित एक श्रद्धांजलि हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया।
एक संवाददाता सम्मेलन में अनुपम ने खुलासा किया कि ‘होटल मुंबई’ उनके करियर की 501वीं फिल्म है। यह फिल्म सात सितंबर को टोरंटो के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई।
(इनपुट – IANS/ एडिट- लाइवउत्तराखंड डेस्क)