माया की हुंकार … कहा कांग्रेस की राह पर चल रही भाजपा
तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को बसपा सुप्रीमो ने बनाया निशाना
देशभर में तेल की बढ़ती कीमतों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को घेरते हुए अपने बयान में कहा है कि बीजेपी भी अब कांग्रेस की राह पर चलने रही है। वो दिन दूर नहीं है जब इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,” मंहगे तेल पर बीजेपी लाचार है। ये सरकार पूंजीपतियों की मदद कर रही है लेकिन तेल को सस्ता नहीं कर रही है जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। ”
Our party holds BJP and Congress equally responsible for rising fuel prices in the country : BSP Chief Mayawati in Lucknow pic.twitter.com/qdT69w5QO2
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2018
” कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटाया था और उसी राह पर अब वर्तमान बीजेपी सरकार चल रही है। बीजेपी गलत नीतियों को लेकर चल रही है।” बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा।
तेल के दामों पर बात करते हुए मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल के पांचवें साल में काग्रेस की तरह नीतियों पर अमल कर रही है, बीजेपी कांग्रेस की तरह अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों मे घिरी हुई नज़र आ रही है।