Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों के लिए स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने दिए 50 लाख रूपए
आठ सितंबर को एलएंडटी कंपनी ने दी थी पांच करोड़ 45 लाख की मदद
भारत माता मंदिर, ऋषिकेश के स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज ने उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों के लिए सहायता के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 (पचास) लाख रूपए की धनराशि का चैक भेंट किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए उनका
आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 8 सितम्बर को एलएंडटी के अधिकारियों ने भी उत्तराखंड में भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखंड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की धनराशि का चैक भेंट किया था।
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज ने हरिद्वार में सामनवाई कुटीर और समन्वय सेवा ट्रस्ट स्थापित किए गए हैं। सामन्वाई कुटिर में सत्संग भवन, मोबाइल डिस्पेंसरी, पुस्तकालय और आधुनिक सुविधाओं के साथ आवासीय आवास सहित कई सुविधाएं हैं।
समन्वय कुटीर में आप अध्ययन, ध्यान, योग सीख सकते हैं और अपने प्रवास के दौरान आध्यात्मिक व्याख्याओं में भाग ले सकते हैं। पवित्र गंगा के तट पर समनवाई कुटीर के बगल में आठ मंजिला भारत माता मंदिर है, जिसका निर्माण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज ने करवाया था।