IANS

दरवाजे पर सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति से दलालों को फायदा : मनोज

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि आप सरकार की राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए 40 सार्वजनिक सेवाओं को दरवाजे पर आपूर्ति की योजना दलालों को फायदा पहुंचाने का कार्यक्रम है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इसका हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राशि देकर दरवाजे पर डिलिवरी की यह योजना दलालों के लिए फायदेमंद है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम (उत्तर, दक्षिण, पूर्व) पहले ही इस तरह की कई सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, यह योजना सिर्फ दलालों को फायदा देगी।

भाजपा नेता की यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा योजना के लांच करने के कुछ देर बाद आई है। केजरीवाल ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के सामने लाइनों में लगकर समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

मनोज तिवारी दिल्ली के उत्तरपूर्व निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने 1076 नंबर की वास्तविक तौर पर जांच भी की। इस नंबर को केजरीवाल सरकार ने जारी किया है।

उन्होंने कहा, मैं आप सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर की वास्तविक रूप से जांच कर रहा हूं। चार-पांच बार नंबर मिलाने के बाद भी कॉल कनेक्ट नहीं हो रही है।

भाजपा नेता ने पश्चिम दिल्ली में सीवर की जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत को लेकर केजरीवाल पर हमला किया। यह हादसा पश्चिम दिल्ली के मोतीनगर इलाके में रविवार को हुआ। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उचित उपकरण मुहैया कराने के अपने वादे में विफल रहे हैं।

तिवारी ने कहा, आप सरकार निर्दोष लोगों के जीवन से खेल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close