पीएनबी घोटाला : सीबीआई ने की नीरव के भाई निशल के प्रत्यर्पण की मांग
नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई निशल मोदी के प्रत्यपर्ण की मांग की है, जो बेल्जियम की नागरिक हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय को जरूरी कदम उठाने के लिए आवेदन भेजा गया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, गृह मंत्रालय से निशल मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए इस आवेदन को विदेश मंत्रालय भेजा जाएगा।
सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया है।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, निशल मोदी के बेल्जियम में देखे जाने के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इंटरपोल ने पीएनबी घोटाला मामले में सीबीआई के अनुरोध पर जुलाई में नीरव मोदी, निशल और नीरव मोदी की कंपनी के अधिकारी सुभाष परब के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।
इंटरपोल की वेबसाइट पर निशल की तस्वीर भगोड़े अपराधियों में लगाई गई है, जिसमें उस पर विभिन्न आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।
इंटरपोल ने ऐसा ही नोटिस नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ भी जारी किया, जो जनवरी में देश से फरार हो गए हैं। इसके एक महीने बाद ही पीएनबी घोटाला सामने आया था।