बंगाल : तृणमूल कार्यालय में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूण कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी के एक कार्यालय में सोमवार को हुए एक विस्फोट में कार्यालय का एक बड़ा हिस्सा उड़ गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
कंकड़ताला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, बीरभूम जिले के कंकड़ताला में स्थित तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में सोमवार सुबह लगभग 10.30 बजे एक विस्फोट हुआ। विस्फोट में एक मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।
अधिकारी ने कहा, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
घटना के तत्काल बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। टीएमसी और भाजपा ने एक-दूसरे पर विस्फोट के आरोप लगाए।
तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष, अणुब्रत मंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड के भाजपा समर्थित कुछ उपद्रवियों का इसके पीछे हाथ है।
मंडल ने कहा, भाजपा झारखंड से गुंडे लेकर आई है। वे पिछले कुछ दिनों से विस्फोट की योजना बना रहे थे। वे सफल हुए।
भाजपा के राज्य नेतृत्व ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वार पार्टी कार्यालय में रखे गए देसी बम के कारण विस्फोट हुआ है।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, तृणमूल कांग्रेस स्थानीय लोगों को आतंकित करने के लिए पार्टी कार्यालय में बम बना रही है और उसे जमा कर रही है। ऐसा लगता है कि इमारत में बम बनाने के दौरान ही विस्फोट हुआ।