असम में बंद से जन-जीवन प्रभावित
गुवाहाटी, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद से राज्य में सामान्य जन-जीवन प्रभावित रहा। हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंद के असफल होने का दावा किया है। ज्यादातर स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात बंद रहा। सरकारी कार्यालयों में काफी कम लोग देखे गए। बंद के दौरान ज्यादातर बाजार और शिक्षण संस्थान बंद रहे।
गुवाहाटी सहित कई स्थानों पर सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर आकर ईधन की बढ़ती कीमतों के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिया। उनका कहना था कि ईधन की कीमतें बढ़ने से दैनिक जीवन की जरूरी वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
बंद के कुछ समर्थकों ने मोरीगांव में खुले कुछ स्कूलों को जबरदस्ती बंद कराया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण रहा।
उन्होंने कहा, कानून व्यवस्था कायम रही। जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों को हमने गिरफ्तार किया है।
राज्य में विभिन्न स्थानों पर बंद के समर्थकों ने टायर जलाए और यातायात रोकने के लिए मार्ग अवरुद्ध किए, जिसकी नागरिकों ने आलोचना की।
कुछ लोगों ने जबरदस्ती स्कूल बंद कराने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।
बंद से उड़ानों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन पूर्वोत्तर आने-जाने वाली ट्रेन सेवा प्रभावित रही।
कम से कम नौ ट्रेनों को रोका गया और यह विलंब से चलीं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने बंद को असफल बताया।
उन्होंने कांग्रेस पर कहा, बंद उपस्थिति दर्ज कराने का असफल प्रयास होने के अतिरिक्त और कुछ नहीं था।