IANS

भारत के खिलाफ खेलना खास : जेश रहमान

ढाका, 10 सितंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलने वाले पहले दक्षिण एशियाई खिलाड़ी पकिस्तान के जेस रहमान का कहना है कि भारतीय टीम का सामना करना हमेशा ही खास होता है। भारत बुधवार को यहां सैफ कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह दोनों टीमें पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक-दूसरे का सामना करेगी।

अखिल भारीतय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने पाकिस्तान के डिफेंडर के हवाले से बताया, भारत का मुकाबला करना खास है और मैं समझता हूं कि भारत के खिलाड़ी भी हमारे खिलाफ खेलते हुए ऐसा ही महसूस करते होंगे।

रहमान ने कहा, इस मैच का लंबा इतिहास है, इस मैच से भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यह प्रतिस्पर्धा हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है।

ईपीएल में रहमान फल्हम, क्यूपीआर, ब्राइटन एंड होव अल्बियन और नॉर्विच सिटी जैसे शीर्ष क्लबों से खेल चुके हैं।

उन्होंने कहा, यह मैच दोनो देशों और खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर होता है, हमें बहुत सर्तक रहना होगा ताकि हम भावनाओं को अपने ऊपर हावी न होने दें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close