NCERT किताबों के अलावा दूसरा पाठ्यक्रम निजी स्कूलों के लिए पड़ सकता है भारी
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने निजी स्कूलों को चेताया
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों के पालन के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम के प्राइवेट स्कूल में एनसीईआरटी पुस्तकों के अलावा विद्यालयों ने पाठ्यक्रम में लाई गई दूसरी पुस्तकों का एनसीईआरटी की दरों से अधिक मूल्य रखे जाने के संबंध में नामित किए गए नोडल अधिकारियों ने की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ ही अन्य पुस्तकें भी चलाई जा रही है। एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा अन्य किताबों को भी पाठ्यक्रम लगाने से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
” मा. उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाया जाए व संबंधित स्कूलों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जाए। हर स्कूल अपने पाठ्यक्रम में लगाई गई पुस्तकों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करे। स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों की कोई कमी न हो और किताबे समय पर स्कूलों में उपलब्ध हो।” शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आगे बताया।