रिलीज़ होने से पहले ही हिट हुई ऋतिक की ‘सुपर 30’
गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है
गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें ऋतिक रोशन को आनंद कुमार की तरह पढ़ाते दिखाया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था ‘सुपर 30’ पर बन रही बायोपिक अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है।
Nation is transfixed with #Super30ARFilter! Scan the QR code from Facebook app or click here: https://t.co/H80vqJ34Ii@super30film @iHrithik @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @TheAmitSadh pic.twitter.com/KwCzn6Gv10
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) September 8, 2018
इस बायोपिक का पिछले सप्ताह पोस्टर जारी किया गया था और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला विषय बन गया। पिछले सप्ताह गूगल पर ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 सबसे ज्यादा ट्रेंड किया।
मशहूर निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली बायोपिक ‘सुपर 30‘ में इस संस्था के संस्थापक आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है।
यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा के जरिए दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
( इनपुट – IANS/एडिट – लाइव उत्तराखंड डेस्क)