IANS
तमिलनाडु में बंद के कारण सामान्य जनजीवन पर कोई असर नहीं
चेन्नई, 10 सितंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को तेल की बढ़ी कीमतों के विरोध में आहूत किए गए ‘भारत बंद’ के चलते सामान्य जनजीवन पर इसका कोई असर नहीं है। स्कूल, कॉलेज, निजी व सरकारी कार्यालय पहले की तरह खुले हैं और सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन नजर आ रहे हैं, लेकिन कम संख्या में।
उपनगरीय ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
राज्य में नागरकोइल, मन्नारगुडी, तिरुवरुर, सहित कुछ जगहों पर दुकानें बंद हैं।
हालांकि, पड़ोसी राज्य कर्नाटक और केरल में बस सेवाओं पर असर पड़ा है। बसें सिर्फ तमिलनाडु की सीमा तक संचालित हो रही हैं, क्योंकि दोनों राज्यों में बंद को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।