Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

आने वाले महीनों में बढ़ सकती है धाम आने वाले यात्रियों की संख्या

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन रेप्लिका, रास्ते, पुलों, उद्वव कुण्ड, भैरव मन्दिर रास्ते व आदि कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण में काम कर रही संस्थाओं को तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी माह से यात्रियों की संख्या मे तेज़ी आएगी। इसलिए अभी से तैयारी कर लें, जिससे कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने से यात्रा बढ़ेगी व उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर के रास्ते तक स्थानीय पत्थर बिछाने, मन्दिर के बगल में निर्मित की जा रही रेप्लिका के मुख्य द्वार पर पारदर्शी शीट लगाने के निर्देश दिए, जिससे लोग आसानी से रेप्लिका को देख सके। इसके साथ ही उद्वव कुण्ड, शंकराचार्य समाधि व भैरव मन्दिर रास्ते के कार्य को शुरू कर जल्द से जल्द पूरा करने व निम व सिंचाई विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा काम नें तेज़ी लाई जानी बेहद ज़रूरी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close