IANS

चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब ने बदली पाकिस्तान टीम की छवि : आमिर

कराची, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आमिर सोहेल ने एशिया कप में हिस्सा ले रही सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब ने इस टीम की छवि बदल दी है। पाकिस्तान 15 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है।

इस टूर्नामेंट को प्रसारित करने वाले स्टार स्पोर्ट्स के साथ आमिर एक विशेषज्ञ के रूप में काम करेंगे।

आमिर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अलग नजर आएगी, क्योंकि पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

आमिर ने कहा, मुझे लगता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की छवि बदल गई है। इससे खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास मिला है। वह अपने हिस्से के खेल के प्रति आश्वस्त हो गए हैं।

पाकिस्तान के लिए एक खिलाड़ी के रूप में 156 वनडे मैच खेलने वाले आमिर ने कहा, पाकिस्तान की टीम अपने कप्तानों, कोचों और स्टॉफ को अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है। खिलाड़ी सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अलावा, श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close