IANS

अनाधिकारिक टेस्ट : आस्ट्रेलिया-ए 346 पर सिमटी, इंडिया-ए के 3 विकेट पर 223 रन

बेंगलुरु, 9 सितंबर (आईएएनएस) कप्तान मिशेल मार्श (नाबाद 113) के शानदार शतक के सहारे आस्ट्रेलिया-ए ने यहां इंडिया-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 346 रन का स्कोर बना लिया। इंडिया-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय कप्तान श्रेयस अय्यर 56 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 और शुभमन गिल 10 गेंदों की पारी में एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे।

रविकुमार सामर्थ ने 126 गेंदों की पारी में आठ चौकों की बदौलत 83 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 गेंदों की पारी में 10 चौकों के सहारे 86 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47.5 ओवर में 174 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की।

सामर्थ एश्टन एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ईश्वरन टीम के 176 के स्कोर पर रन आउट हुए। वहीं अंकित बावने ने 67 गेंदों की पारी में 13 रन बनाए। उन्हें मिशेल स्वप्सन ने आउट किया।

इससे पहले आस्ट्रेलिया-ए ने अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 109 ओवर में 346 रन पर सिमट गई।

मार्श ने 204 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। माइकल नेसर ने 114 गेंदों की पारी में छह चौकों की बदौलत 44, क्रिस ट्रिमैन ने 16, मिशेल स्वेप्सन ने चार और ब्रेंडन डगेट ने आठ रन का योगदान दिया।

इंडिया-ए की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 91 रन पर पांच विकेट, शाहबाज नदीम ने 90 रन पर तीन विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 60 रन पर एक विकेट और रजनीश गुरबानी ने 57 रन पर एक विकेट हासिल किए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close