मैं ठीक हूं, जल्द वापसी करूंगा : शॉ
लंदन, 9 सितंबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड फुटबाल टीम के डिफेंडर लूक शॉ का कहना है कि वह अब ठीक हैं और जल्द ही फुटबाल मैदान पर वापसी करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के खिलाफ नेशन्स लीग में खेले गए मैच के दौरान शॉ को सिर पर चोट लगी थी।
इस मैच में दूसरे हाफ की शुरुआत में ही शॉ चोटिल हो गए थे और उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से वापस ले जाया गया था। मैदान पर ही मेडिकल टीम के करीब 10 सदस्यों ने उनका सात मिनट तक प्राथमिक इलाज किया और इसके बाद उन्हें ले जाया गया।
शॉ ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं अभी ठीक हूं और बेहद काबिल हाथों में हूं। मैं एक योद्धा हूं और जल्द ही फुटबाल मैदान पर वापसी करूंगा।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब शॉ को इतनी गहरी चोट लगी है। इससे पहले भी 2015 में चैम्पियंस लीग के दौरान उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी थी और इस कारण वह करीब 11 माह तक फुटबाल मैदान से बाहर हो गए थे।
इस चोट को लेकर शॉ भी घबरा गए थे। एक बयान में उन्होंने कहा था कि इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ, जैसे वह अपना एक पैर गंवा बैठे हैं।