IANS

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान नवोन्मेष, विशिष्ट कार्य सम्पादन, खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले बच्चों को दिया जाता है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हमारे बच्चों एवं उन लोगों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने का प्रमुख मंच है, जो बच्चों के कल्याण, विकास एवं सुरक्षा के लिए इस रूप में प्रयासरत हैं कि उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले। इन पुरस्कारों के माध्यम से सरकार हमारे बच्चों का विकास सुनिश्चित करने के प्रति एवं उनकी प्रतिभा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराती है।

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार की श्रेणियों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एक मेडल, 1,00,000 रुपये नकद, 10,000 रुपये के बुक बाउचर, एक प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 सितम्बर, 2018 है।

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार उन लोगों एवं संस्थानों के कार्य को मान्यता प्रदान करता है, जिन्होंने बाल विकास, सुरक्षा एवं कल्याण में बच्चों की सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। इस पुरस्कार के तहत 1,00,000 रुपये नकद, एक प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं।

बयान के अनुसार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पुरस्कारों के लिए प्रतीक चिह्न् प्रतियोगिता की शुरुआत भी की है। इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मंत्रालय के फेसबुक एवं ट्विटर खातों पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2018 है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close