IANS

देश के 458 जिला न्यायालय वाइड एरिया नेटवर्क से जुडेंगे

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| बीएसएनएल ने ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत 458 जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में व्यवहार्यता के अध्ययन का कार्य पूरा कर लिया है। परियोजना के 31 दिसम्बर, 2018 तक पूरा हो जाने की आशा है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, न्याय विभाग ने बगैर कनेक्टिविटी वाले 547 अदालत परिसरों समेत देश भर में फैले 2992 जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय परिसरों को जोड़ने के लिए वाइड एरिया नेटवर्क की स्थापना हेतु प्रतिष्ठित ई-कोर्ट वान-परियोजना 167 करोड़ रुपये की लागत से बीएसएनएल को प्रदान की है।

बयान के अनुसार, ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट फेज-2 (2015-19) का एक महत्वपूर्ण घटक देश भर में फैले सभी जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय परिसरों को जोड़ते हुए वाइड एरिया नेटवर्क की स्थापना करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close