ओवल टेस्ट : चायकाल तक भारत ने बनाए 1 विकेट 53 रन
लंदन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में 18 ओवर में एक विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 279 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
चायकाल के समय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 48 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 35 और चेतेश्वर पुजारा 54 गेंदों की पारी तीन चौकों की बदौलत 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 47 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही।
मेहमान टीम को छह रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (3) के रूप में पहला झटका लगा। धवन को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया।