एलजी ने ग्रेटर नोएडा में स्कूल को दिए 2 साइंस लैब
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| स्मार्ट शैक्षणिक समाधान उपलब्ध कराने के प्रयास में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने ग्रेटर नोएडा के तिलपाटा स्थित भारतीय आदर्श वैदिक गर्ल इंटर कॉलेज में दो साइंस लैब (फिजिक्स और बायोलॉजी) स्थापित किए हैं। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, सीमित फंडिंग की वजह से यह स्कूल सीनियर सेकंडरी स्तर पर अपने कैरीकुलम में विज्ञान विषय को शामिल नहीं कर सका था। आवश्यक उपकरणों के साथ नए फिजिक्स और बायोलॉजी लैब के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और इसकी वजह से उनकी लर्निग में काफी प्रयोग और रिसर्च होंगे।
बयान के अनुसार, साइंस लैब का उद्घाटन पिछले माह आखिरी हफ्ते में किया गया।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2002 में आरंभ हुआ यह स्कूल अलग-अलग लोगों द्वारा कई गैर-सरकारी संस्थानों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके द्वारा विभिन्न आर्थिक पृष्ठभूमि वाली 600 से अधिक छात्राओं को शैक्षणिक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
बयान के अनुसार, कॉलेज के संस्थापक बलबीर आर्य ने कहा, हमें बेहद खुशी है कि हमारे बच्चों को रोचक अनुभव मिलेगा। विस्तृत स्तर पर सीखने के लिए रियल टाइम माहौल तैयार करना जरूरी होता है। हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के योगदान के लिए आभारी हैं।
बयान के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की-वान ने कहा, हम एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट कंपनी हैं और समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।