‘द बर्न्ट ऑरेंज हेरसी’ से जुड़े मिक जैगर
लॉस एंजेलिस, 8 सितंबर (आईएएनएस)| ‘रोलिंग स्टोन्स’ बैंड के संस्थापकों में से एक मिक जैगर निर्देशक ग्यूसेप कपोटोंडिस की थ्रिलर फिल्म ‘द बर्न्ट ऑरेंज हेरसी’ का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म में डेनिश अभिनेता क्लेस बैंग और आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री एलिजाबेथ डेबिकी भी हैं। वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म में जैगर एक आर्ट डीलर-कलेक्टर की भूमिका में हैं।
इटली की वर्तमान पृष्ठभूमि पर आधारित ‘द बर्न्ट ऑरेंज हेरसी’ एक कला संबंधी घोटाले पर केंद्रित है, जो बड़े घोटाले में बदल जाता है। बैंग एक कला समीक्षक की भूमिका में हैं जो अमेरिकी पर्यटक बनी डेबिकी के साथ रोमांस करना शुरू कर देते हैं।
फिल्म ‘द बर्न्ट ऑरेंज हेरसी’ चार्ल्स विलफोर्ड के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
जैगर इससे पहले ‘द मैन फ्रॉम एलिसियन फील्ड्स’ (2001) और ‘द बैंक जॉब’ (2008) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।