दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है भाजपा के पास, 2019 में मिलेगी प्रचंड जीत : अमित शाह
दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है
भारतीय जनता पार्टी शनिवार (08-09-2018) से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के बाद देश के हालात पर चर्चा होगी।
इस बैठक में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्राय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में कहा,” भाजपा को 2014 से ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ 2019 में जीतना है। हमारे पास दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय है नेता नरेंद्र मोदी हैं। हम तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान देंगे।”
#Visuals BJP President Amit Shah at BJP office bearers meeting at Delhi's Ambedkar International Centre. pic.twitter.com/IM30gIodPW
— ANI (@ANI) September 8, 2018
भाजपा की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा करने जा रही है। बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विचार किया जाएगा और इसके साथ साथ हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।
बैठक में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी, ग्रामीण आवास, खुले में शौच मुक्त गांव, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और सरकार की उपलब्धियों पर बातचीत होगी।