Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड आया आगे

कंपनी ने सीएम त्रिवेंद्र को दी पांच करोड़ 45 लाख 37 हज़ार 896 रूपए की सहायता धनराशि

उत्तराखंड में पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखंड के लिए पांच करोड़ 45 लाख 37 हज़ार 896 रूपए की धनराशि सहायता के प्रदान की है।

शनिवार को विकास खिथा, चीफ एक्जीक्यूटिव, हाईडल पावर डेवलपमेंट व प्रमुख-स्पेशल इनिसियेटिव, एलएंडटी कन्स्ट्रक्शन,  कुलदीप गोयल वाईस प्रेसिडेंट व प्रमुख-काॅरपोरेट अफेयर्स लार्सन एंड टर्बों लिमिटेड व आर.बालासुब्रमण्यम, जनरल मैनेजर एंड हेड-यूटिलीटी पावर डिस्ट्रीब्यूशन, लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें इस धनराशि का चेक भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टर्बो के प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई इस घनराशि में से एलएंडटी फाईनेंसियल सर्विसेज के प्रबंधन व कर्मचारियों ने 3 करोड़ 14 लाख 16 हजार 12 रूपए का अंशदान किया गया है जबकि एलएंडटी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधन व कर्मचारियों  ने 2 करोड़ 31 लाख 21 हज़ार 884 रूपए अंशदान किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close