Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट : देहरादून और ऋषिकेश में हो रही तैयारियों का मुख्य सचिव ने लिया जायज़ा

अक्टूबर में होने वाले निवेशक सम्मेलन 2018 की तैयारियां हुईं तेज़

कई देशों और प्रदेशों में उत्तराखंड में निवेश का माहौल बनाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट-2018 की तैयारियों की कवायद में जुट गई है।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अक्टूबर में होने वाले निवेशक सम्मेलन 2018 के लिए देहरादून और ऋषिकेश में किए जाने वाले इंतजामों का जायज़ा लिया।

बैठक में सड़कों को दुरुस्त करने, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण आदि चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती, डोईवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए, जीएमवीएन, वन, सिंचाई जैसे विभागों की ज़िम्मेदारी तय की गई है।

इससे पहले मुख्य सचिव ने निवेश को आकर्षित करने के लिए आईटी और आईसीटी पालिसी, आयुष पालिसी, सौर ऊर्जा पालिसी आदि नीतियों को अपडेट करने और निवेश के अनुकूल बनाने पर विभागीय सचिवों के साथ विचार विमर्श किया।

बैठक में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव शहरी विकास आर.के.सुधांशू, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा, एमडी सिडकुल सौजन्या, डीएम देहरादून एस.ए.मुरुगेशन, डीएम टिहरी सोनिका सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close